सुपौल, मई 15 -- सुपौल, एक संवाददाता। एसएसबी सीमा चौकी भीमनगर के जवानों ने बुधवार की अहले सुबह इंडो-नेपाल सीमा पर 189 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के जिम्मेवारी क्षेत्र में सीमा पिलर संख्या 206/7 के पास 150 मीटर भारत की तरफ नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा एक व्यक्ति कुछ सामान के साथ नेपाल से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा है। भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 189 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। जवानों ने मौके से ही तस्कर भीमनगर वार्ड 9 निवासी धर्मेन्द्र कुमार कामत को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर और जब्त शराब को भीमनगर थाना को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...