बलिया, जुलाई 5 -- बलिया, संवाददाता। जिले में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) इस साल 16 लाख 64 हजार पौध रोपित करेगा। विभाग की ओर से इसके लिए जनपद में 1881 स्थान चयनित कर गड्ढा खुदाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार पौध रोपित करने को खोदे गए गड्ढे में उर्वरक आदि डालने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। अधिकांश कार्यों की आईडी जेनरेट कर दी गई है। छह जुलाई तक नर्सरी से पौध का उठान कर लिया जायेगा। डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ऋचा सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत कराये जाने वाले पौधरोपण से एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण को बल मिलता है वहीं ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं, जिससे सरकार की मनरेगा जॉबकार्डधारकों को वर्ष में 100 दिन काम देने की गारंटी देने की मंशा पूर्ण करने में मदद ...