बक्सर, मार्च 10 -- नावानगर। होली त्योहार को लेकर शराब धंधेबाजों द्वारा शराब का भंडारण किया जा रहा है। जिसे विफल करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है। इस क्रम में सोनवर्षा पुलिस ने गिरधर बरांव गांव में छापेमारी कर 188 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं, पुलिस को देखते ही धंधेबाज फरार हो गया। इस संबंध में पुलिस ने चिन्हित कर धंधेबाज अंकित यादव सहित तीन अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व को लेकर गिरधर बरांव गांव में शराब की बड़ी खेप मंगाई गई है। जिस पर छापेमारी कर अंकित यादव के घर से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब में 180 एमएल का 8 पीएम 21 पेटी ट्रेटापैक, और एक पेटी 750 एमएल का रॉयल स्टेज ह्विस्की शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...