हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी। बिना सत्यापन के जिले में रह रहे लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। मंगलवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, सीओ सुमित पांडे और सीओ लालकुआं ने पुलिस टीम, एसएसबी और पीएसी के साथ मिलकर हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी, वनभूलपुरा, मुखानी और चोरगलिया में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 188 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। 13 व्यक्तियों पर सत्यापन न कराने पर पुलिस अधिनियम में चालानी कार्रवाई करते हुए 3250 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...