देवरिया, दिसम्बर 9 -- रामपुर कारखाना। बिजली बिल राहत योजना 2025 अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। योजना शुरू होने के आठवें दिन विद्युत वितरण उपखंड देसही देवरिया के अंतर्गत कुल 102 लोगों ने एक मुस्त समाधान योजना के तहत कुल 12.75 लाख जमा किया तथा उनको 18.24 लाख का लाभ मिला। इसके साथ ही उपखंड बैतालपुर के अंतर्गत 85 उपभोक्ताओं ने 10.4 लाख रुपए जमा किए तथा उनको 16.5 लाख रुपए का लाभ मिला। उपखंड अधिकारी शुभम त्रिपाठी ने उपभोक्ताओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में आए और योजना का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...