लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊ। आदाब अर्ज़ लखनऊ और लखनऊ हेरिटेज वॉक की ओर से रेजीडेंसी की यात्रा की गई। जिसमें 1857 की घटनाओं को याद किया गया। रेजीडेंसी 1857 की घटनाओं का केंद्र एक ऐतिहासिक स्थल, विद्रोह से पहले, उसके दौरान और बाद की घटनाओं की आकर्षक कहानी के माध्यम से जीवंत हो उठा। वॉक में सैयद अजीम हैदर जाफरी द्वारा तुगरा सुलेख चर्चा हुई। सत्र की मेजबानी आतिफ अंजार ने की। जिन्होंने रेजीडेंसी की घटनाओं और स्मारकों के बारे में बात की। इस मौके पर मनीष मेहरोत्रा, मनोज, अंबरीन, कुशल नियोगी, अंजारुल हक, सैफ, सना, अब्दुल समद, अरबाज, वली, मनोज, अब्दुल वाहिद, इनायत, प्रांजल व अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...