धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता कोल इंडिया ने 185 कोयला अफसरों को प्रमोशन दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार ज्यादातर प्रमोशन ई-3 से ई-4 में हुआ है। यानी असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर बनाए गए हैं। वित्त विभाग के 45 ई-2 अफसरों को ई-3 यानी सीनियर ऑफिसर से असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया है। वहीं वित्त से ही पांच अफसरों को ई-1 से ई-2 ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। ई-3 से ई-4 में प्रमोशन पानेवाले अफसरों में सिविल, ई एंड एम, इंवायरमेंट, एक्सकैवेशन, फाइनेंस, आईई, मेडिकल, माइनिंग फर्स्ट क्लास एवं माइनिंग सेकंड क्लास, मेडिकल तथा सर्वे के अधिकारी शामिल हैं। कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनियों के कुछ न कुछ अधिकारी प्रोन्नति पाने वालों में शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...