नोएडा, जुलाई 7 -- नोएडा, संवाददाता। शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले 184 शिक्षकों को मनचाहा स्कूल मिल गया। शिक्षकों को आठ वर्ष बाद जिले के अंदर और जिले के बाहर सामान्य तबादले का मौका मिला था। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति ने शिक्षक-छात्र अनुपात के अनुसार यह तबादले किए हैं। पिछले दिनों शासन ने आदेश दिया था कि जिले के अंदर स्वेच्छा से तबादला और समायोजन अधिक शिक्षक वाले विद्यालय से जरूरत वाले विद्यालय में ही किया जाए। शिक्षक और शिक्षिका की आवश्यकता वाले किसी भी विद्यालय से तबादला और समायोजन नहीं किया जाए। शिक्षकों से लिए गए विकल्प के आधार पर यह तबादले किए जाएं। इससे पहले ज्यादा शिक्षक वाले और कम शिक्षक वाले स्कूलों की सूची जारी की गई थी। इसके आधार पर शिक्षकों के पास अधिकतम 10 विद्यालयों में तबादला लेने क...