मधुबनी, दिसम्बर 4 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर नहीं चुकानेवाले ऋणधारियों पर अनुमंडल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल के चारो प्रखंडों में 183 वैसे ऋणधारक जिन्हे बार-बार नोटिस के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है उनके विरूद्ध वारंट जारी किया गया है। यह कार्रवाई एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय ने की है। उन्होने बताया कि नीलाम पत्र वाद के तहत 427 ऋणियों को नोटिस भेजा गया है। उन्होने बताया कि इस मद में अब तक करीब 61 लाख रूपये की राजस्व वसूली भी हुई है। इसमें उत्तर बिहार क्षेत्रिये ग्रामीण बैंक, पीएनबी, इलाहाबाद, कैनरा, बैंक ऑफ इंडिया एवं सेंट्रल बैंक से 207 को नोटिस जारी किया गया है। एसबीआई से नीलाम पत्र वाद में 220 को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई पिछले आठ महीने के दौरान के बीच किया गया है। ऋणियों के विरूद...