गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन रेल यात्रियों को सुविधा के लिए लगातार अभियान चला रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर के निर्देश पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश चन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में 21 से 27 मई तक गोरखपुर से बेल्थरारोड, गोरखपुर से बस्ती, गोरखपुर से मऊ, गोरखपुर से सीवान, गोरखपुर से सिसवा बाजार, गोरखपुर से मनकापुर एवं गोरखपुर से गोण्डा खंड में अभियान चलाया गया। इस दौरान 1813 बेटिकट यात्री मिले। साथ ही बिना बुक सामान के मामलें में 12,99,250 रुपये जुर्माना वसूला गया। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बिना टिकट यात्रा, बिना बुक किए गए सामानों की जांच का अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...