हरिद्वार, जुलाई 13 -- महिला मिलन मंदिर समिति ने रविवार को हरिद्वार से सोमनाथ तक 1800 किमी लंबी पैदल कांवड़ यात्रा की शुरुआत विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजा कर की। 18 दिन में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर सोमनाथ मंदिर पहुंचेंगे। यहां भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक किया जाएगा। रविवार को महिला मिलन मंदिर समिति के प्रबंधक प्रवीण भाई पटेल और डिवाइन लाइट स्कूल के डायरेक्टर लक्ष्मी कांत सैनी ने बताया कि यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर भक्तों के स्वागत और विश्राम की व्यवस्थाएं की गई हैं। यात्रा के माध्यम से धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और मानव कल्याण का संदेश दिया जा रहा हैं। इस मौके पर दर्जाधारी श्यामवीर सैनी, सैंट जेपी स्कूल के प्रबंधक लाल सिंह आर्य, एबीवीपी के सूर्यकांत सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...