बलिया, नवम्बर 21 -- बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थानाध्यक्ष संजय शुक्ल के नेतृत्व में गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 180 वाहनों का चालान किया गया। थानाध्यक्ष ने दो पहिया, चार पहिया वाहनों को रोककर उसके कागजात, सीट बेल्ट, हेलमेट आदि की जांच की। कागजों में त्रुटि पाए जाने पर, बिना हेलमेट वालों को मिलाकर कुल 180 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा दो बस, एक ऑटो तथा एक बाइक को सीज भी किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौकिया मोड़, मधुबन ढाला, तुर्तीपार चौराहा तथा रेलवे चौराहा पर चेकिंग की गई। बताया कि यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अपील की की बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं तथा चार पहिया वाहन के चालक सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी च...