सुपौल, अप्रैल 17 -- रतनपुर, एक संवाददाता। पुलिस ने बुधवार को बायसी चकला वार्ड 15 में 180 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। अपर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस गश्त करते हुए रतनपुर पुरानी बाजार जा रही थी। इसी बीच बायसी चकला वार्ड 15 में एक चैनल के पास एक व्यक्ति को प्लास्टिक का थैला लेकर आते देखा गया। पुलिस गाड़ी देखते ही वह थैला फेंककर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। पुलिस ने जब थैला की तलाशी ली तो 180 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि फरार तस्कर की पहचान कर ली गई है। फरार तस्कर बायसी वार्ड 14 निवासी ललन यादव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...