सोनभद्र, जनवरी 9 -- रेणुकूट। नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन ने जिले के चोपन, म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के कुल 180 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार का वितरण किया। इस दौरान टीबी रोगियों को विशेष रूप से तैयार किया गया पोषाहार किट प्रदान की गई, जिसमें दाल, मिक्स दाल, सोयाबीन, सत्तू, भुना चना, पोहा, बेसन, मूंगफली, गुड़, बॉर्नविटा सहित अन्य पोषण युक्त सामग्री शामिल रही। इस मौके पर सीएसआर विभाग की प्रतिनिधि निवेदिता मुखर्जी ने बताया कि बिड़ला कार्बन द्वारा जनपद के म्योरपुर, बभनी, दुद्धी एवं चोपन ब्लॉक के टीबी मरीजों को गोद लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...