गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- लोनी। जीपीएफ इंडिया और नव विकास इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुरुवार को लोनी के दो नंबर 100 फुटा रोड पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इसमें करीब 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। साथ ही आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने सड़कों और गलियों से कूड़ा-कचरा एकत्र कर उसे हटाया और लोगों को जागरूक किया। जीपीएफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने बताया कि बच्चों को इस तरह की गतिविधियों से जोड़ने का उद्देश्य उन्हें छोटी उम्र से ही पर्यावरण और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाना है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की। स्वच्छता अभियान में शेखर वर्मा ,सूर्य प्रकाश ,कांत प्रसाद, प्रधानाचार्य संगीता कुमारी , शिक्षक मिथिलेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...