सिद्धार्थ, मार्च 9 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ ब्लॉक परिसर में शनिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रीती यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मत से विकास कार्यों के लिए 18.82 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। बैठक से नदारद अधिकारियों के विरुद्ध ब्लॉक प्रमुख ने लिखा-पढ़ी करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपस्थित सदस्य क्षेत्र पंचायत व प्रधानों ने विकास कार्य के लिए कई प्रस्ताव भी दिए। प्रभारी बीडीओ यशवर्धन सिंह ने पूर्व की कार्यवाही व विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। ब्लॉक प्रमुख प्रीति यादव ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यों संबंधित प्रस्ताव को समय से उपलब्ध करा दें, ताकि कार्य योजनाओं में सम्मिलित कर विचार किया जा सके। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि जनता की ओर से चुने गए सभी जनप...