प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- कुंडा। अधिशाषी अभियतां संदीप कुमार मौर्य के निर्देशन में बुधवार को चेकिंग अभियान में जेठवारा बाजार, प्रवेशपुर, डीहा, बदगवां, शाहपुर, प्रतापपुर समेत एक दर्जन गांवों में टीम ने जांच किया। सुबह से पांच टीमों ने 260 उपभोक्ताओं की बिजली चेक की। इसमें छह उपभोक्ता बिजली की चोरी करते पाए गए, जिनपर विद्युत चोरी, आठ उपभोक्ताओं पर बकाए पर एफआईआर कराई गई। 73 घरों में 18.50 लाख का बिल बकाया होने पर उनका कनेक्शन काटा गया। इस दौरान 10.86 लाख रुपये की वसूली भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...