भदोही, जनवरी 25 -- भदोही, संवाददाता। 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व सन्ध्या पर जिले की पुलिस ने 115 लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है। चोरी, खोए एवं गिरे बरामद 18 लाख 40 हजार रुपये के मोबाइल संबंधित को सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि खोऐ, गिरे एवं चोरी गए मोबाइलों के बारे में संबंधित थानों में स्वामियों ने सूचना दिया था। जिस पर मुकदमा दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दिया गया। थानों पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों ने (सीईआईआर) पोर्टल के जरिए उसे बरामद करने में सफलता प्राप्त की। गणतंत्र दिवस की पूर्व सन्ध्या पर रविवार को संबंधित को पुलिस लाइन बुलाकर उनका मोबाइल सौंपा गया। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने 19, गोपीगंज ने 20, कोइरौना ने छह, भदोही ने 11, चौरी ने छह, औराई...