उन्नाव, जनवरी 10 -- उन्नाव। बेसिक शिक्षा विभाग में नौनिहालों के लिए फर्नीचर का बंदोबस्त होगा। 1716 स्कूलों में कक्षा-3 से 5 में पढ़ने वाले 75252 नौनिहालों के लिए डेस्क व बेंच की व्यवस्था कराई जाएगी। शासन ने पत्र जारी करके फर्नीचर की उपलब्धता के लिए जल्द से जल्द पूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिले में 1883 प्राथमिक, 375 कंपोजिट और 451 उच्च प्राथमिक स्कूलों को मिलाकर कुल 2709 स्कूल संचालित हो रहे है। इसमें कक्षा-3 से 5 के नौनिहालों के लिए डेस्क व बेंच की व्यवस्था के लिए रुपया जारी किया गया है। 18 करोड़ 40 लाख से ज्यादा रुपए के बजट को खर्च करके फर्नीचर की व्यवस्था कराई जाएगी। पहली किश्त में 12 करोड़ 88 लाख रुपए से ज्यादा की किश्त जारी की गई है। शासन के निर्देश के बाद पढ़ाई करने वाले नौनिहालों को आराम से बैठकर शिक्षा लेने का अवसर मिलेगा। क...