बगहा, अगस्त 1 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर के मीना बाजार स्थित ट्रैफिक चौक के समीप कुल 18.23 लाख की लागत से छह सीटों वाले शौचालय का नर्मिाण शुरू हो गया है।जिसमे महिला पुरुषों के लिए तीन तीन सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय का नर्मिाण हो रहा है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को कही। उन्होंने बताया कि मीना बाजार क्षेत्र के दुकानदारों, लोगों और राहगीरों को हो रही परेशानी को लेकर नगर निगम बोर्ड ने इससे संबंधित दो योजनाओं को पारित किया है। मूत्रालय के नर्मिाण में तीन जेंट्स तथा एक महिला का यूरिनल बनाने की स्वीकृति कुल 3.74 लाख से दी गई है। वही 6 सीटों वाले शौचालय के नर्मिाण को कुल 14.49 लाख की लागत से स्वीकृति दी गई है। इसमें तीन महिलाओं, तीन पुरुषों के लिए शौचालय का नर्मिाण कराया जा रहा है। इसमें अलग से पुरुषों के ...