काशीपुर, दिसम्बर 5 -- काशीपुर, संवाददाता। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बाइक सवार तीन युवकों को 18.13 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने नौगजा मजार के पास से वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने बाइक सवार तीन युवकों टांडा उज्जैन निवासी जीवन कुमार पुत्र मोहन लाल सिंह, धीरज पुत्र चेतराम और महेशपुरा निवासी कुनाल पांडे पुत्र उमाशंकर पांडे को रोका। तलाशी लेने पर टीम को उनके पास से 18.13 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गांजा कुंडेश्वरी से लेकर आ रहे हैं और हरियावाला निवासी गुलशेर, सुभाष नगर निवासी सन्नी, श्यामपुरम निवासी मनीष बोरा और जुड़का निवासी दीपक हुड्डा को देने था। एसआई कौशल भाकुनी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ ...