जमुई, जून 27 -- जमुई । निज संवाददाता जिले के खैरा प्रखण्ड के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्लिटांड़ गांव स्थित मदरसा अहले सुन्नत नईिमया गरीब नवाज में बुधवार की देर रात मुफ्ती मो. सज्जाद अहमद मिस्बाही की अध्यक्षता में 18 हाफिजे कुरान और आलिम दिन के सरों पर जलसा ए दस्तरबंदी करके पगड़ी बांधा गया। मौके पर सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउर्रसुल गफ्फारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आपसी, सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रव्यापी प्रेम का संदेश दिया एवं समाज के गंदे, स्याह और बहरूपिए लोगो से बचकर स्वच्छ, आदर्श, दीनी और तरक्की आफता समाज बनाने पर जोर देकर लोगों की भलाई, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया। वहीं जलसा को हाफिज कमाल साहब, मौलाना ताजिम नोमानी साहब, मौलाना मेराज निजामी साहब, मौलाना अफजल हुसैन साहब, शायरे इस्लाम हाफिज निसार साहब, मौलाना कला...