बदायूं, दिसम्बर 14 -- बिसौली, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव भटपुरा के रहने वाले पारस तिवारी ने एयरक्राफ्ट से 18 हजार फिट की ऊंचाई से उज्जैन में छलांग लगाकर जिले का नाम रोशन किया है। पारस की इस कामयाबी से पूरा परिवार खुश है। पारस का कहना है कि वह बहुत जल्द दुनिया की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट को फतह करेंगे। उज्जैन में छलांग लगाने से पहले पारस तिवारी ने हर हर महादेव बोलते हुये कहा कि आज में अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा जंप लेने जा रहा हूं। डर तो सबको लगता है, लेकिन जो लोग डर को पीछे छोड़कर आसमान की तरफ निकल पड़ते है वही अपने जीवन का असली आनंद उठा पाते हैं। पारस एक बिजनेसमैन हैं। पारस ने 2023 में इंफ्राटेक मैनेजमेंट की कंपनी खोली थी, जो 25 हजार रुपये से शुरू की थी। 2025 में उनकी कंपनी का टर्न ओवर पांच करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा है। पारस अपने क...