प्रयागराज, नवम्बर 24 -- नवंबर में कोषागार में जीवन प्रमाणपत्र जमा करने वालों के पास आखिरी दो दिन का अवसर बचा है। जिन पेंशनर्स ने पिछले वर्ष नवंबर में पेंशन प्रमाणपत्र दिया था और इस साल अब तक किसी भी कारण से नहीं दे सके हैं तो उन्हें 25 नवंबर तक इसे जमा करना होगा। ऐसा न करने वालों की इस महीने की पेंशन रुक जाएगी। उन्हें अगले महीने प्रमाणपत्र देने पर ही पेंशन प्राप्त हो सकेगी। नवंबर की पेंशन की स्लिप और बिल 25 नवंबर को बन जाएगा। जिसके बाद एक-एक कर बैंक में पेंशन भेजने का काम शुरू होगा और 28 नवंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में जो लोग 25 नवंबर तक प्रमाणपत्र देंगे उन्हें इस महीने की पेंशन मिल जाएगी। कलक्ट्रेट कोषागार में कुल 42 हजार पेंशनर हैं। जिसमें से अब तक 18 हजार जीवन प्रमाणपत्र ही जमा हो सके हैं। इस बार शुरू हुई ऑनलाइन सेवा को बुजुर्...