मथुरा, फरवरी 24 -- शहरी क्षेत्र में टीमों ने कार्रवाई करते हुए 18 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। इस कार्रवाई से गड़बड़ी करने वालों में खलबली मच गई। कुछ लोगों द्वारा अवैध केबिलों को हटाने का प्रयास भी किया। शनिवार तड़के एसडीओ कृष्णानगर रमेश सोनी के निर्देशन में जेई अशोक यादव एवं विजिलेंस टीम ने दरेसी क्षेत्र में 10 स्थानों बिजली चोरी पकड़ी है। सुबह जब लोग जगे तो बिजली टीम को देखा। इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। शहरी कैंट एसडीओ अजय कुमार के निर्देशन में जेई पोपेन्दर ने टीम के साथ सदर बाजार क्षेत्र में चेकिंग करते हुए आठ स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। एक्सईएन शहरी तृतीय अनिल कुमार पाल एवं एक्सईएन शहरी आशीष गुप्ता के अनुसार लाइन लॉस वाले फीडर क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरी रोकने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं। तड़के चेकिंग ...