रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- खटीमा। व्यापार मंडल की चुनाव संचालन समिति ने सितारगंज रोड क्षेत्र में सदस्यता अभियान की तिथियां तय कर दी हैं। चुनाव पर्यवेक्षक महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि 18 से 21 सितंबर तक सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे तक कंजाबाग रोड व कॉलेज रोड के व्यापारी सदस्यता ले सकते हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल बत्रा ने कहा कि सदस्यता के लिए दुकान/प्रतिष्ठान की रजिस्ट्रेशन प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो और 150 रुपये शुल्क आवश्यक है। अब तक करीब ढाई सौ से अधिक सदस्य बनाए जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...