हरिद्वार, मई 2 -- हरिद्वार। रानीपुर थाना क्षेत्र से एक युवक रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी ने मुताबिक तिरुपति कॉलोनी, दादूपुर सलेमपुर निवासी 18 वर्षीय युवक नितिन उर्फ काला बीते चार दिनों से लापता है। युवक की मां मीना देवी के अनुसार, नितिन 8 अप्रैल की दोपहर करीब 1:30 बजे घर से नहाने की बात कहकर निकला था, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि नितिन का फोन स्विच ऑफ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...