धनबाद, मई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता फर्जी या गैर मान्यता प्राप्त संस्थान से शैक्षणिक प्रमाणपत्र प्राप्त करनेवाले सहायक अध्यापकों की नौकरी खतरे में है। धनबाद में 18 ऐसे सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) को चिह्नित किया गया है। राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार ऐसे सहायक अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आयुष कुमार ने प्रखंडों को आदेश जारी किया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक ने निदेशानुसार सक्षम प्राधिकार के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। इनमें गोविंदपुर के चार सहायक अध्यापक समेत अन्य शामिल हैं। टुंडी के भी कई सहायक अध्यापकों के भी सूची में शामिल होने की सूचना है। मामले की सूचना मिलने के बाद जिले के सहायक अध्यापकों में हड़कंप मचा हुआ है। ...