सुपौल, फरवरी 23 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। गजना चौक पर कोसी नव निर्माण मंच की बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने कोसी तटबंध के भीतर के सवालों को लेकर चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने का संकल्प लिया। तटबंध के भीतर सर्वे कराकर पुनर्वास दिलाने के सवालों को लेकर जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव और मंत्री से वार्ता की जाएगी। कोसी पीड़ित प्राधिकर को पुन: सक्रिय करने के लिए राजस्व विभाग के प्रधान सचिव पुन: वार्ता की जाएगी। प्रभावित गांवों के लोग अपने-अपने विधायक को इस आशय का मांग पत्र देते हुए उनको अपने स्तर से लागू कराने और तटबंध के भीतर के लोगों के लिए उदासीन जिला प्रशासन पर दबाव बनाने की मांग करेंगे। 18 और 19 मार्च को पटना विधान सभा के समक्ष दो दिवसीय सत्याग्रह आयोजित किया जाएगा। सत्याग्रह के बाद मूल सवालों को लेकर तटबंध के भीतर ग्राम संवाद कार्यक्रम 2 अप्र...