सीतापुर, अप्रैल 5 -- पंजाब के पटियाला से हुई गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम सीतापुर, संवाददाता। संदना थाना के भरौना कस्बे में हुए बस लूट कांड के आरोपी को पुलिस 18 वर्ष बाद पंजाब के पटियाला शहर से गिरफ्तार कर पाई। यह गिरफ्तारी तब हुई जब एसपी ने आरोपी पर दो-दो बार इनाम घोषित किया। सन्दना थाना व सर्विलांस के संयुक्त टीम ने भरौना कस्बे में 2007 में हुए बस लूट कांड के आरोपी कमलापुर के भानपुर निवासी झब्बू उर्फ जलजला पुत्र रामसहाय पासी को सन्दना पुलिस के दरोगा अबू मो कासिम व अस्मित भारती ने टीम के साथ पंजाब के पटियाला शहर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। यह आरोपी 2007 में बस लूट कांड करके 18 वर्षो से फरार चल रहा था। इसपर पुलिस ने तत्कालीन समय में 2500 का इनाम घोषित किया था। शहर के वर्तमान एसपी चक्रेश मिश्रा ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया, जिसक...