सहरसा, फरवरी 25 -- सलखुआ, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख सोमवार को प्रखंड सभागार में एसडीओ अनिशा सिंह की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित बीएलओ से मतदाता पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन जानकारी लेते एसडीओ ने 18 वर्ष पूरे कर चुके नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की पहचान कर जो भी मृत मतदाता है और जो स्थान परिवर्तन कर चुके हैं उन मतदाताओं का नाम हटाने सहित 90 वर्ष पूरे कर चुके मतदाता को पुन: वेरिफिकेशन करने को कहा। साथ ही कहि की जो भी नए मतदाता बन सकते हैं और उनका नाम मतदाता सूची में अबतक नहीं जोड़ा गया है उनका नाम जोड़ने, नाम मे सुधार, शादी कर आई नई बहुओं का नाम जोड़ने पर कार्य करें। वहीं बीएलओ को सख्त चेतावन...