मधुबनी, नवम्बर 13 -- पंडौल,एक संवाददाता। सकरी थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने सकरी थाना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन दोपहर उनकी पुत्री सड़क से जा रही थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र निवासी मनोहर चौधरी ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि अपहरण की इस घटना में आरोपी के चाचा समेत तीन अन्य लोग भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उनकी पुत्री घर से कुछ आभूषण लेकर गई है,जिसके बारे में आशंका जताई गई है कि उक्त आभूषणों को आरोपी छीन सकते हैं। पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान पर मनोहर चौधरी सहित चार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रा...