रिषिकेष, दिसम्बर 14 -- वीरभद्र प्री-स्कूल छिद्दरवाला में रविवार को हिमालय हास्पिटल जौलीग्रांट की ओर से आयोजित शिविर में 18 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में लोगों को रक्त्दान के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर का भारंभ स्कूल प्रबंधक अभिषेक नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में समाज सेवा का जज्बा और जागरूकता बढ़ती है। हिमालय हॉस्पिटल के डा. पुरषोत्तम पौडेल ने कहा कि रक्तदान शरीर के लिए जरूरी होता है। इससे शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया तेज होती है। रक्तदान के जरिए कई जरूरतमंदों की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्त को कोई विकल्प नहीं है। इसे शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...