बागेश्वर, मई 15 -- बागेश्वर। पुलिस का बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान जारी है। गुरुवार को 18 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई तथा 82 लोगों का सत्यापन किया गया। दो मकान मालिकों पर भी गाज गिरी। उनके विरुद्ध कोर्ट चालान किए गए। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सत्यापन अभियान पर है। यह लोगों की सुरक्षा के लिए भी अच्छा है। बावजूद बाहर के लोगों को किराये पर कमरा देने के बाद लोग सत्यापन नहीं करा रहे हैं। जबकि पुलिस लगातार अपील कर रही है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह अभियान जारी रहेगा। कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक तथा बैजनाथ के दर्शानी निवासी मकान मालिक ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया। जिस पर क्रमश: 10 हजार तथा पांच हजार रुपये का चालान किया गया...