बांका, अगस्त 6 -- बेलहर(बांका)/निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के जमनी कोडासी के पास पुलिस ने एसडीके किनारे खड़े बाइक पर एलडीए बोरे से एक एक लीटर के पॉलिथीन में 18 लीटर महुआ शराब बरामद कर जब्त कर लिया। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर लिया। जबकि शराब तस्कर फरार हो गया। इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने बताया है कि जमनी कोड़ासी के पास सड़क किनारे एक बाइक खड़ी थी और बाइक सवार भी खड़ा था। पुलिस वाहन को देखते ही बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने बाइक और शराब जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...