सीवान, अक्टूबर 8 -- पचरुखी। थाने के भवानी मोड़ रेलवे ढाला के समीप से मंगलवार कि शाम पुलिस ने 18 लीटर देसी शराब के साथ एक दंपती धंधेबाजों को पकड़ा है। पकड़ाए धंधेबाजों में थाने के ही गोपालपुर गांव निवासी नन्हे बांसफोर एवं उसकी पत्नी बेबी देवी शामिल हैं। पुलिस ने पकड़ाए धंधेबाजों से पूछताछ के बाद बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम पुलिस को भवानी मोड़ के रास्ते एक दंपति द्वारा भारी मात्रा में देसी शराब की खेप लाने की सूचना मिली थी। तत्पश्चात पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर 18 लीटर देसी शराब के साथ दंपती धंधेबाजों को पकड़ लिया। उन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...