चंदौली, जनवरी 4 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया थाना क्षेत्र के मदरसा तिराहा के समीप बीते शनिवार की देर रात पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के बैग तलाशी में पुलिस ने 18 लीटर देशी शराब बरामद किया। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीते शनिवार की रात गश्त के दौरान मदरसा तिराहा के समीप भारी भरकम बैग और झोला के साथ एक युवक दिखा। युवक के बैग और झोला की तलाशी में 18 लीटर पाउच देशी शराब बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी इलिया का ही रहने वाला दीपक केसरी है। आरोपी शराब की खेप बिहार ले जाने के फिराक में था। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...