लातेहार, फरवरी 20 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 18 लाभुको को 90 प्रतिशत अनुदान पर बकरा एवं बकरी दी गई। वितरण के मौके पर पशुपालन विभाग के कर्मियों ने कहा कि गुरूवार को बीस लाभुकों को बकरा और बकरी देकर लाभान्वित किया गया है ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत होकर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे। जबकि 7 किसानों को यह लाभ 90 प्रतिसत अनुदान पर और 11 लाभुक को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ममता देवी,पशुपालन विभाग के डॉक्टर नीलिमा तिर्की सहित पशुपालन विभाग के कई कर्मी और लाभुक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...