भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर। रंगरा ब्लॉक के आवासीय परिसर को रोशन करने के लिए विद्युत विभाग 18 लाख 12 हजार 470 रुपये खर्च करेगा। इसकी मंजूरी भागलपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता ने दी है। इसको लेकर अब निविदा भी जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत रोशनी की व्यवस्था, खराब विद्युत सामग्रियों को बदलने का कार्य आदि शामिल है। इसके लिए विद्युत विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। निविदा भरने की तिथि 3 सितंबर और अंतिम तिथि 4 अक्तूबर निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...