लखनऊ, फरवरी 13 -- एलडीए ने पीजीआई क्षेत्र में 18 रो हाउस व आशियाना क्षेत्र में एक व्यावसायिक निर्माण सील कर दिया गया है। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना यह कार्य किए जा रहे थे। एलडीए के प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि हरिशंकर नारायण ज्वैलर्स व अन्य आशियाना में कानपुर रोड योजना के सेक्टर-डी-1 में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से व्यावसायिक भवन का निर्माण करा रहे थे। सुरेश शर्मा, अर्जुन यादव व अन्य पीजीआई में कल्ली पूरब गांव के बगल में लगभग 15,000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर 15 रो हाउस का निर्माण करवा रहे थे। कौशल कुमार, आशीष कुमार व अन्य तेलीबाग के खरिका के सेक्टर-6सी में लौंगाखेड़ा झील के पास लगभग 240 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर तीन रो हाउस का निर्माण करा रहे थे। प्राधिकरण से मानच...