पीलीभीत, अगस्त 4 -- रविवार की शाम के बाद देर रात हुई बारिश बारिश और सोमवार को पूरे दिन रिमझिम के चलते जहां एक तरफ मौसम सुहावना रहा तो वहीं सरकारी कार्यालय में आने जाने के दौरान लोगों को खाासी दिक्कतें रहीं। कुल 18 मिमी बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। सुबह से अपराहन तक लगातार रुक रुक कर होती रही बूंदाबांदी के कारण लेागों को असुविधा हुई। तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29.3 और न्यूनतम 24.1 दर्ज किया गया। जबकि कल दस मिमी बारिश के बाद रात से शाम तक कुल 18 मिमी बारिश हो गई। इससे किसानों और उनकी फसल को बड़ी राहत मिली। शहर में टनकपुर बरेली हाईवे पर विद्या मंदिर चौराहे के पास बिजली की केविल की तार खुले में पड़े रहे। जिसे आते जाते तमाम लोग देखते रहे। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के डा. एसएस ढाका ने बताया कि बारिश क...