कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। नेवादा ब्लॉक के अकबराबाद स्थित सामुदायिक शौचालय में कार्यरत केयर टेकर का मानदेय नहीं मिल रहा है। मानदेय न मिलने से केयर टेकर का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। शनिवार को पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से करते हुए मानदेय दिलाने की गुहार लगाई है। अकबराबाद गांव की सुमन देवी पत्नी संतोष कुमार ने बताया कि गांव स्थित सामुदायिक शौचालय में वह केयर टेकर के पद पर कार्यरत है। शासन के नियमानुसार लक्ष्मी महिला अजीविका एवं सहायता समूह से सम्बद्ध है। ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा छह हजार रुपया प्रतिमाह के हिसाब से समूह के बैंक खाते में भुगतान किया जाता था। एक अप्रैल 2024 से उसे मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। शनिवार को महिला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जाकर एसडीएम ...