प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 6 -- हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी बनवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी आसपुर देवसरा निवासी विमल पांडेय और उसकी पत्नी ने 18 माह में अपने बैंक खाते से तीन करोड़, 40 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया है। जिन खातों में रुपये भेजे गए हैं पुलिस जवाब लेने के लिए उनका भी ब्योरा जुटा रही है। शहर के पूरे ईश्वरनाथ मोहल्ले में मकान बनवाकर रहने वाले आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गधियावां गांव निवासी विमल कुमार पांडेय वर्तमान में जेल में बंद है। उसके खिलाफ लखनऊ हुसैनपुर छिवापुर पजावा के प्रियेश कुमार ने हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी की नौकरी दिलाने के लिए उससे 20.50 लाख रुपये ठगने का मुकदमा लखनऊ लखनऊ में दर्ज कराया। इसके बाद बदायूं के एक युवक ने यहां नगर कोतवाली में ठगी का केस दर्ज कराया। इसके बाद ही विमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ग...