भदोही, मार्च 3 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में एक मार्च से कुष्ठ रोगी खोजने का विशेष अभियान चल रहा है। एक से शुरू हुआ अभियान 18 मार्च तक चलेगा। 15 दिन में मिले कुष्ठ रोगियों का स्वास्थ परीक्षण कर उचित इलाज कराया जाएगा। इन दिनों कुल 61 कुष्ठ रोगियों का उपचार जिले में चल रहा है। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि विशेष अभियान के तहत कुष्ठ रोगियों को खोजने का काम किया जाएगा। जिले के छह ब्लाकों में कुल साढ़े चार लाख से ज्यादा आबादी को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित है। टीम द्वारा ब्लाकों के 226 गांवों में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजने का काम किया जाएगा। मरीज मिलने पर उनका नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर बिना विलंब उपचार किया जाएगा। कुष्ठ रोग के मरीजों के लिए छह सीएचसी और 16 पीएचसी के अलावां जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क दवा मुहैया कराया जा रहा है...