मधेपुरा, सितम्बर 7 -- चौसा, निज संवाददाता।पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम संध्या गस्ती के दौरान भटगामा जीरोमाइल से मनोहरपुर जाने वाली क्राइम कंट्रोल सड़क पर गश्ती के दौरान विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि भटगामा जीरोमाइल से मनोहरपुर जाने वाली क्राइम कंट्रोल सड़क में कटारिया टोला के पास गुप्त सूचना पर पुलिस संध्या गश्ती कर रही थी। इसी दौरान भटगामा की दिशा से आ रही टीवीएस अपाची बीआर 43-एडी 6748 पर सवार बाइक चालक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। बाइक की तलाशी लेने के दौरान बाइक के पीछे प्लास्टिक के बोरे में रखे गए कार्टून से 18 लीटर विदेशी शराब की अलग-अलग बोतलें बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार शराब कारोबारी...