वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। फुलवरिया के पहलु का पूरा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 18 बीघा गेहूं की फसल के बोझ जलकर नष्ट हो गए। ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चिंगारी से आग लगने की आशंका है। करीब 2 लाख के नुकसान का अनुमान है। सत्य नारायण पाल और राम नारायण पाल के 18 बीघे गेंहू के 650 बोझ रखे गये थे। थ्रेसर से मड़ाई होनी थी। दोपहर में अचानक बोझ में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा बोझ धधककर जल उठे। पार्षद मंजू कन्नौजिया की सूचना पर पुलिस पहुंची। जबतक आग बुझाई जाती, सबकुछ नष्ट हो चुका था। एसडीएम सदर को सूचना दी गई। उन्होंने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को भेजा। लगभग दो लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है। मौके पर पार्षद मंजू कन्नौजिया, पार्षद पति सुनील कन्नौजिया, अजय वर्मा, सम्राट पाल, राजेश पाल, पांचू मौर्या, मनोहर, अभिषेक...