दरभंगा, मई 3 -- हनुमाननगर। भगवती सिंहासनी स्थान पटोरी में शुक्रवार को मां सिंहासनी सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित इस यज्ञोपवीत संस्कार में 18 बच्चों का उपनयन पूरे विधि विधान से किया गया। दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से जुड़े पंडित बलराम झा एवं दिलखुश झा ने उपनयन संस्कार संपन्न कराया। उपनयन संस्कार ग्रहण करने वालों में अनमोल कुमार, कार्तिक मिश्रा, अजय कुमार, दिव्यांशु कुमार, अंजेश कुमार, शिवम कुमार, गोविंद कुमार, मोनू कुमार, सोनू कुमार, पुरुषोत्तम ठाकुर, रितेश कुमार, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार सहित 18 बरुआ अपने आचार्य से जनेऊ ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में सभी बरुआ के साथ आचार्य रूप में परिवार के बड़े सहभागी उपस्थित थे। यज्ञस्थल महिलाओं के मधुर उपनयन गीतों से गुंजायमान था। संस्कार ग्रहण करने वा...