पूर्णिया, फरवरी 15 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। आगामी 18 फरवरी तक सुबह हल्का-हल्का कुहासा का असर रहेगा और इस कारण सुबह-शाम ठंड के भी आसार बन रहे हैं। इसके साथ ही 17 फरवरी से धीरे-धीरे तापमान बढ़ता चला जाएगा। इस प्रकार फरवरी महीने में आपेक्षिक रूप से गर्मी को लेकर वहां के किसानों की परेशानी बढ़ेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आंकड़े बताते हैं कि 16 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस 17 फरवरी से 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा जबकि अधिकतम तापमान का पारा 28 डिग्री तक रहने के पूर्वानुमान बताए गए हैं। इधर शुक्रवार को गुरुवार की तरह सुबह तल्खी के साथ धूप निकली लेकिन तेज पछिया हवा ने उसके तेवर कम कर दिए। पछिया हवा के कारण शाम होते-होते ठंड का असर बढ़ गया जिसके कारण गोधूलि के बाद लोग मार्केट से घरों की ओर प्रस्था...