चम्पावत, सितम्बर 13 -- पाटी पुलिस ने 18 पेटी अंग्रेजी शराब संग एक युवक को हिरासत में लिया है। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी और पाटी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान सिमलखेत के पास यूके 03 बी 9207 कार की तलाशी ली। तलाश के दौरान कार से 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस काम में सवार 26 वर्षीय आशीष बिष्ट निवासी पाटी को हिरासत में लिया। जबकि उसका साथी प्रमोद सिंह निवासी पुनेठा, चम्पावत फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई विपुल जोशी, हेड कांस्टेबल रमेश सिह राणा, कमलनाथ गोस्वामी, महेंद्र डंगवाल, ललित कुमार, कुलदीप सिह और सूरज कुमार शा...