लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने रविवार को 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) बलिया राजेश कुमार गुप्ता को लखनऊ में एडीएम (प्रशासन) पद पर तैनाती दी गई है। ललितपुर में एसडीएम रोशनी यादव को लखनऊ में ही एडीएम न्यायिक पद पर भेजा गया है। उन्नाव में एसडीएम नम्रता सिंह को अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ में तैनाती दी गई है। गाजियाबाद में एडीएम (नगर) गम्भीर सिंह एडीएम (विरा) आजमगढ़ भेजे गए हैं। एडीएम न्यायिक लखनऊ हनुमान प्रसाद को एडीएम (विरा) पद पर रामपुर में तैनाती दी गई है। अपर नगर आयुक्त प्रयागराज अम्बरीश कुमार बिन्द को नगर मजिस्ट्रेट, बरेली बनाया गया है। अपर नगर आयुक्त वाराणसी राजीव राय व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ शुभी कानन को उप निदेशक, मण्डी परिषद, लखनऊ में तैनात किया...